Saturday, January 24, 2026

विश्वकर्मा लाइब्रेरी का गांव तेरशा और घैन्क में चेतना शिविर

विश्वकर्मा लाइब्रेरी का गांव तेरशा और घैन्क में चेतना शिविर
जनसंपर्क अभियान के तहत दिनांक 4-8-2025 को श्री विश्वकर्मा लाइब्रेरी न्यु प्लाट
जम्मू की एक टीम ने गांव तेर्शा में जन चेतना शिविर लगाया जिसमें करीब 30
विद्यार्थियों को कापीयां, भगवान विश्वकर्मा के कलैंडर तथा विश्वकर्मा रिपोर्टर मैगजीन
भेंटकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर बड़े पदों पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया । बलवंत
कटारिया ने डा. अंबेडकर का कहा एक कोटेशन दोहराते हुए कहा,”शिक्षा शेरनी का दूध
है, जो पिएगा, दहाड़ेगा! हमारे पिछड़ेपन का मुख्य कारण अनपढ़ता है। आगे वही बढ़ता
है जो पढ़ता है और लड़ता है”  इस मौके पर चार विद्यार्थियों (तन्नु वर्मा, राधिका
कटारिया, प्रिया वर्मा, राजन कटारिया व मानसी कटारिया) को डिस्टिंक्शन प्राप्त करने
के लिए और एक नैशनल कुछती खिलाड़ी, मोहित वर्मा को ट्राफीयां भेंटकर सम्मानित
किया गया। इसी तरह का एक और शिविर गांव घैंक में लगाया गया जिसमें
मैगजीन,कलेंडर व कापियां वितरण के इलावा जिन बच्चों को सम्मानित किया गया वे हैं
: योगेश कुमार, ध्रुव कटारिया, वंशिका, अंश कटारिया और तरूण कुमार। टीम में ओम
कटारिया, जोगिंदर अंगोत्रा तथा बलवंत कटारिया शामिल थे । लाइब्रेरी के इंचार्ज श्री
जोगिंदर अंगोत्रा ने बताया कि अब तक हम तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों को व्हाट्सएप
ग्रुप पर जोड़ चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि लाइब्रेरी को विश्वकर्मा समाज का संपूर्ण समर्थन प्राप्त है और
लाइब्रेरी अभी तक सात हजार कापियां बांट चुकी है और बढ़िया नतीजे आ रहे हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles